
0 अनोखे नोटों के संकलन का शौक रखने वाले हरिओम ने सहेजा
सक्ती। अनोखे करेंसी का संकलन करने का शौक रखने वाले नगर के व्यवसाई हरिओम अग्रवाल ने सक्ती जिला उद्घाटन के अवसर पर ऐसे करेंसी का संकलन किया है। जिसमें सक्ती जिला शुभारंभ की तिथि अंकित है। 9 सितंबर 2022 को जिले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।
अपने अनोखे संकलन के लिए जाने जाने वाले हरिओम अग्रवाल ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने 10 की ऐसी नए करेंसी लोगों के सामने रखी जिसमें 090922 नंबर अंकित है। हरिओम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अनोखे नोट तथा सिक्कों का संकलन करने का शौक रहा है जो आज तक कायम है उनके पास बहुत से देशों की करेंसी के अलावा भारत में मिस प्रिंट नोटों का संकलन भी है। ऐतिहासिक सिक्के राजा महाराजाओं के दौर के उनके पास आज भी मौजूद हैं।
हरिओम में कहा 9 सितम्बर यादगार दिन है –
सक्ती के जिला बनने के बाद उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और ऐसे में अनोखे नोट के संकलन से इसे यादगार बनाया जा सकता है। 9 सितंबर 2022 का दिन सक्ती वासियों के लिए एक यादगार दिन है ऐसे मौके पर उस नंबर की करेंसी मिलना काफी कठिन था। लेकिन जुनून और प्रयास से संभव हो सका है।

रियासत कालीन ट्रेडमार्क आज आज भी उनके पास मौजूद, जिसमें राजा लीलाधर का नाम है अंकित –
विदित हो कि सक्ती सेंट्रल प्रोविंस का हिस्सा रही है और यह छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत रही है। सक्ती स्टेट में उस समय प्रचलित स्टांप आज तक उनके पास संरक्षित है साथ ही सक्ती रियासत का मापी ( धान नापने का ) ट्रेडमार्क में जिसमें सक्ती रियासत , राजा लीलाधर सिंह लिखा हुआ आज भी हरिओम अग्रवाल के पास सुरक्षित है।


धानमापी ट्रेडमार्क जिसमें राजा लीलाधर सिंह का नाम अंकित है