102 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, हसौद पुलिस की कार्रवाई, नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हसौद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

सक्ती/हसौद। हसौद पुलिस ने 102 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन पर हसौद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनवरअली द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हसौद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर 9 अप्रैल को ग्राम गुडरूकला में दबिश देकर दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 102 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की है। हसौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुडरूकला के सुरेन्द्र कुमार बंजारे और छबिलाल बंजारे के घर छापेमारी की। पुलिस छापेमारी के दौरान सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से 95 लीटर एवं छबिलाल के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।