राजनीतिकसक्ती जिला

बाराद्वार भाजपा मंडल के सक्रिय सदस्यो का सम्मेलन संपन्न

सक्ती / बाराद्वार – भारतीय जनता पार्टी मंडल बाराद्वार के सक्रिय सदस्यो का सम्मेलन तुर्रीधाम में संपन्न हुआ। भाजपा के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सक्रिय सदस्यो के सम्मेलन में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल मौजूद थे। बाराद्वार भाजपा मंडल अध्यक्ष गेंदराम मनहर ने बताया कि सम्मेलन में विभीन्न विषयो पर चर्चा की गई, जिसके बाद सेवा पखवाड़ा के तहत अंबेडकर चौक बाराद्वार पहॅूचकर सभी कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की। सम्मेलन में मंडल के प्रभारी संजय रामचंद्र, जिला उपाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, जगेश राय, नगर पंचायत बाराद्वार अध्यक्ष नारायण कुर्रे, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ धीरेंद्र खूंटे, प्रकाश साहू, लखन राठौर, अरुण शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, पंकज सांवडिया, नेत्रा साहू, किर्ती सागर बरेठ सहित भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।