सक्ती नगर

रोजी मजदूरी का हिसाब पूछा तो बेटे ने पिता को पीटा, सक्ती थाने का मामला

ग्राम अमलीटिकरा की घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सक्ती- थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीटिकरा में पुत्र ने इस बात पर अपने पिता को पीट दिया क्योंकि पिता ने मजदूरी में मिलने वाले पैसे का हिसाब पूछ लिया। पुत्र के इस कृत्य से क्षुब्ध होकर पिता ने थानें पहुंच कर रिपार्ट दर्ज कराई है।
          पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया है कि 19 जुलाई की रात्रि रात्रि करीबन 08 बजे घर मे था तभी उसका बेटा टेकलाल सारथी रोजी मजदूरी काम करने के बाद घर आया। काम का हिसाब पूछने पर उसके बेटे टेकलाल सारथी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुवे हाथ मुक्का से मारपीट किया। पिता ने बेटे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी बेटे टेकलाल के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
————————————————— 

PHOTO 2022 07 18 17 55 02 2 kshititech
सक्ती थाना