कांग्रेसियों ने मंत्री केदार कश्यप के घर में की तोड़फोड़, कर्मचारी से मारपीट के मामले को लेकर गरमाई सियासत

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप पर संविदा कर्मचारी से मारपीट के आरोप को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाती जा रही है। सोमवार को कांग्रेसियों ने मंत्री के आवासों का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसी उग्र हो गए और मंत्री के आवास पर तोड़फोड़ भी की। वहीं मंत्री कश्यप ने अपने उपर लगे आरोप से इनकार किया है।
जगदलपुर: प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना की शिकायत के बाद न केवल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, बल्कि इंटरनेट मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक जंग छिड़ गई है। इस घटना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस फरसागुड़ा में मंत्री केदार के बंगले का घेराव किया।

कांग्रेसियों ने सोमवार को मंत्री केदार कश्यप के फरसागुड़ा आवास स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की। दरवाजों के शीशे को क्षतिग्रस्त किया। मंत्री के आवास के घेराव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र हो गए। घटना के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को रायपुर, जगदलपुर और बस्तर ब्लॉक में मंत्री के आवास और कार्यालय का घेराव किया है।