टेमर समपार पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगी शुरू, तहसीलदार द्वारा 26 बेजाकब्जाधारियों को थमाया गया नोटिस

सक्ती- जिले के मुंबई हावड़ा रेल लाइन में ग्राम सोंठी के पास स्थित टेमर समपार पर बहुप्रतीक्षित मांग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत सोंठी के टेमर समपार से लेकर दोनों और सड़क किनारे शासकीय जमीन पर 26 बेजाकब्जाधारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने निर्देश दिया गया है। बेजाकब्जा के चलते ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। बता दें क्षेत्र की जनता लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग कर रही थी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल भूमि पूजन किया था, लेकिन जगह चयन को लेकर असमंजस था, अब जबकि ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जगह लगभग फाइनल हो गया है। ओवरब्रिज के बनने से रायगढ़, अड़भार, डभरा, मालखरौदा की ओर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया, ट्रक, बसों को घंटों रेलवे फाटक पर रुकना नहीं पड़ेगा। इससे लोगों का समय का बचत होगा तो वही ओवरब्रिज बनने से आरकेएम पावर को कोयला सप्लाई करने वाले हैवी ट्रक हमेशा के लिए सक्ती शहर के शनि मंदिर मार्ग या फिर अग्रसेन चौक से होकर गुजरेंगे, इससे लोग हमेशा परेशान रहेंगे। ओवर ब्रिज बनने से गांव के 50 से 60 परिवार रेलवे फाटक से लेकर सक्ती सीमा तक अपना रोजगार कर रहे हैं। उनका आजीविका साधन खत्म हो जाएगा। जिस प्रकार से चांपा में ओवरब्रिज बनने के बाद पूरी तरीके से खत्म हो गया, ऐसे में उनके सामने भूखे पर मरने की नौबत आ जाएगी। जबकि ग्राम पंचायत सोंठी के ग्रामीणों का मांग था कि यहां अंडरब्रिज बने और ओवरब्रिज बोईरडीह मार्ग में बने। वही ओवरब्रिज बनने से सड़क किनारे के दोनों छोर पर स्थित करीब 40 से 50 अर्जुन एवं नीम के वृक्ष भी कट जाएंगे, इससे लोगों को छाया मिलता है।
”ओवरब्रिज निर्माण शुरू होगा। लिए शासकीय जमीन पर से बेजाकब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है।”
रवि राठौर, तहसीलदार सक्ती