क्राइमसक्ती जिला

फसल काटने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, जुर्म दर्ज

सक्ती- फसल काटने की बात को लेकर उस समय बवाल हो गया जब हार्वेस्टर से पहले फसल काटने की बात हुई। दो पक्षों में गाली गलाज, मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच चालू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना 22 मई की है। पहले पक्ष की प्रार्थिया तुलसी पाटले ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति शिव शंकर पाटले के साथ चांदवारी खार में धान फसल काटने के लिए गये थे कि हारवेस्टर गौतम साहू के खेत में धान काट रहा था। उनके पति ने हावेस्टर वालों को बोला कि गजपति पाटले के धान को काटने के बाद उनके खेत में फसल कटाई कर देवें। तभी हरि पाटले ने कहा कि तुम्हारे खेत में फसल नहीं कटेगी। तभीदो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने उसके पति को गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि जब वह बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई है।

 वहीं घटना में दूसरे पक्ष से प्रार्थी हरिशंकर पाटले ने भी पुलिस को बताया कि गौतम साहू के बाद मेरे बचे धान की फसल को काटने वाला था कि उसी समय उसकेे गांव का शिव शंकर पाटले एवं उसकी पत्नी श्रीमती तुलसी पाटले आये और उसकी फसल को नहीं काटने देंगे कहते हुए गाली देते हुए मारपीट करने लगे। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवचेना में लिया है।