
सक्ती / बाराद्वार – ग्राम पंचायत ठठारी का उन्नयन कर नगर पंचायत का दर्जा देने, यूरिया डीएपी आदि रासायनिक खादों को किसानो डेढ़ से दुगने दाम तक बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने, क्षेत्र के गरीब भूमिहीनो को जमीन का पट्टा देने एवं ग्राम ठठारी में अंग्रेजी माध्यम का शासकीय आत्मानंद स्कूल खोले जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा 1 अपै्रल को ग्र्राम ठठारी के बाजार पारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं अंत में तहसीलदार भोथिया के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन समाप्त किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आंदोलन में जिला सचिव कामरेड अनिल शर्मा ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि ठठारी एवं आसपास के गावों की समस्या को प्रशासन के अधिकारीयो द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है, लगातार ग्रामीणों को उनकी मूल समस्या की अनदेखी किये जाने के कारण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया है। शाखा सचिव कामरेड अमृतलाल कर्ष ने बताया कि ग्रामीणो की समस्या बद से बदतर हो रही है, क्षेत्र के छात्रो, किसानो, महिलाओ एवं गरिब परिवारो की मांग नहीं सुनी जा रही है। कामरेड केडी महंत ने कहा कि दर्राभाठा से भोथिया मलनी सलनी झालरौंदा तक एवं नया बाराद्वार से बस्ती बाराद्वार दर्राभाठा तक की सडक बेहद जर्जर हो गई है, जर्जर सड़को को मरम्मत किया जाने बहुत जरूरी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। धरना आंदोलन स्थल में शामिल आंदोलनकारीयो के द्वारा अपनी मांगों से संबंधित नारेबाजी भी की गई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित धरना स्थल में सरपंच रिषी बनाफर, बीडीसी विश्वेवर चंद्रा, एसपी चंद्रा, ननकी दाऊ चंद्रा, चैतराम वारे, दयानंद डहरे, फिरत राम लहरे, मंगलू केंवट, सज्जन चंद्र, रामचरण बरेठ, राजेश्वर लहरे, मोहन दास सहित र्पाअी के कार्यकर्ता मौजूद थे।