शिक्षासक्ती जिला

ग्राम पंचायत बासीन में नौनिहालों का भविष्य अधर में, सरपंच लीलाधर जायसवाल ने कहा -शिक्षक नहीं तो कर दें ताला बंद

सक्ती। जिले के ग्राम बासीन के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की अनुपस्थिति का मामला सामने आया है। प्राथमिक शाला में शिक्षकों की अनुपस्थिति रही। यहां पढ़ाई के नाम पर कुछ भी नहीं चल रहा है। बच्चे खेल कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच लीलाधर प्रसाद जायसवाल ने पत्र लिखते हुए बताया कि 22 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक अवलोकन किया गया, जिसमें अध्यापन व्यवस्था हेतु पदस्थ शिक्षिक की अनुपस्थिति रही और स्कूल के सारे बच्चे इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे थे। खेलने कूदने में अपना समय बिता रहे थे।

img 20240822 wa03505497160842893121604 kshititech

जिससे यह लापरवाही को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है। साथ ही इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है, अन्यथा सरपंच के द्वारा ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। ग्राम के पालकों ने भी कहा कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और यहां पर पदस्थ शिक्षक यहां अपनी ड्यूटी करने नहीं आते जिस कारण और नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होता हुआ नजर आ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई है कि जल्द से जल्द यहां पर शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।