छत्तीसगढ़नियुक्तिसक्ती जिला
सक्ती जिले की डीएएमओ हिना खान हटाई गई, धान उठाव की समस्या और प्रभारियों की हड़ताल के बाद किया गया स्थानांतरण, शोभना तिवारी को मिली जिम्मेदारी

सक्ती। धान उठाव की खराब स्थिति और धान खरीदी प्रभारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के बाद अब सक्ती जिले की डी ए एम ओ हिना खान को हटा दिया गया है। विदित हो की सक्ती जिले धान उठाव के मामले में पिछड़ा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मुख्यालय नया रायपुर के एक नवीन आदेश के तहत सक्ती में पदस्थ जिला विपणन अधिकारी कु. हिना खान का स्थानांतरण जिला विपणन अधिकारी सूरजपुर के लिए किया गया है।

वही सूरजपुर में पदस्थ श्रीमती शोभना तिवारी का स्थानांतरण सक्ती के लिए हुआ है । प्रबंध संचालक रायपुर रमेश कुमार शर्मा ने विगत 28 फरवरी को आदेश जारी कर दिया है। अब देखना होगा कि धान उठाव की धीमी गति से परेशान प्रभारियों को राहत मिलती है या उनकी समस्या पर कोई असर दिखाई नहीं देगा।