शिक्षासक्ती जिला

अंबेडकर स्कूल में सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

सक्ती – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में पहचान बनाने वाला अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों के द्वारा मनमोहक चित्र बनाया गया।

img 20240727 wa0153468790300066733397 kshititech
पुरुष्कार से सम्मानित बच्चे

कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान रश्मि सिदार वही केजी वन में प्रथम स्थान की गीतेश सिदार तथा द्वितीय स्थान नितिन उरांव तृतीय स्थान कृष साहू तथा केजी 2 में प्रथम स्थान देवांश बैरागी तथा द्वितीय स्थान लावन्या साहू तथा तृतीय स्थान इशिका यादव तथा कक्षा 1 में प्रथम स्थान राजवीर सिदार द्वितीय स्थान योग्यता जायसवाल व तृतीय स्थान दिशा जायसवाल तथा कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान दिव्यांका पटेल तथा द्वितीय स्थान यश जायसवाल व तृतीय स्थान पृथ्वी सिदार तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के मध्य रखा गया था जिसमे प्रथम स्थान इंद्र पटेल तथा द्वितीय स्थान योगेश साहू एवं भाविका केवट तथा तृतीय स्थान हेमा पटेल ने प्राप्त किया सभी बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू के द्वारा पेंसिल कॉपी मोमेंटो प्रदान किया गया।

img 20240727 wa01456457870620412878905 kshititech

इस स्कूल में प्रति सप्ताह कुछ कुछ गतिविधियां होते रहता है जिससे बच्चो का मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता था आज इस उपलक्ष्य मे स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षिका सुनीता कंवर सरस्वती पटेल पूनम साहू सविता जायसवाल निकिता चौहान कमलेश्वरी सिदार नर्मदिया उरांव इत्यादि उपस्थित थे।