सक्ती जिला

ग्राम सरसकेला के युवक का खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

फगुरम। पुलिस चौकी फगुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसकेला में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। अचानक फैली इस खबर से गांव के लोग मौके पर जुट गए और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फगुरम की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान कृष्ण धीरहे पिता भजन लाल धीरहे, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सरसकेला के रूप में हुई है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार कृष्ण धीरहे अक्सर शराब का सेवन करता था। बताया जा रहा है कि घटना वाली रात भी उसने अत्यधिक मात्रा में शराब पी थी। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे