खेलसक्ती जिला

जीवन में हार जीत लगी रहती है, हमें धैर्य रख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलेगी- कवि

अड़भार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

अड़भार- राज्य ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अड़भार में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष कविशरण वर्मा पहुंचे। उनका जोरदार से स्वागत किया गया। कवि वर्मा ने कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल की तरह है जिसमें खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए अत्यंत प्रयास करना होता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुरजोर कोशिश करनी होती है। जब खिलाड़ी खेल खेलता है तो उसको सिर्फ जीत ही दिखाई देती है लेकिन एक ऐसा समय आता है कि खेल में खिलाड़ी को हार का सामना भी करना पड़ता है। वैसे ही जीवन में अच्छे बुरे समय आते और जाते हैं पर धैर्य रखकर मेहनत करके आगे बढ़ना है। जीवन खेल की तरह है कभी हमको लगता है कि अच्छा वक्त आ रहा है अचानक समय यू मोड़ लेता है और खेल बिगड़ जाता है लेकिन हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए। प्रयास करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।इस अवसर पर कृष्णा रात्रे अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार, उपाध्यक्ष सीता रामप्रसाद , पार्षद भरत जलतारे, देवेन्द्र पटेल, कृष्णा गबेल, सुरज दास, महेततर बरेठ, विधायक प्रतिनिधि नवधालाल मौरे , भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी रमेश गर्ग, विकास चौबे , मिलेन्द्र पांडे, रमेश देवांगन , ब्रजत देवांगन ,कुसुम यादव, सुर्यकांत विश्वकर्मा , दिनेश जायसवाल, जय किशन उरांव , श्याम लाल यादव , रामधन कटकवार , लाला राम कटकवार , सुनील लहरे , विकास कोचिंग क्लासेस के संचालक मधुसूदन आदित्य, पुष्पेन्द्र पटेल, डागा ब्याय, और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। यह आयोजन मां ट्रेडर्स युवा कबड्डी समिति  जिसमें अध्यक्ष सोनू सिदार, उपाध्यक्ष ललित बरेठ, रितिक सिदार, रोशन साहू समिति सदस्यों व सहयोगी के द्वारा कराया जा रहा है।