सक्ती जिला

स्थापन्न सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप, पद से हटाने कलेक्टर से मांग 

सक्ती। ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा के स्थापन्न सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामवासियों तथा पंचो ने पद से हटाने की मांग है। कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों तथा पंचों ने कलेक्टर से पद से हटाने की मांग की है। 

      आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा के स्थापन सरपंच सुनीताबाई कंवर, उपसरपंच हरीश कुमार पटेल एवं पंच पुरुषोत्तम पटेल, रथ बाई, जानकीबाई, सम्मे सिंह ,शांतनु कंवर द्वारा ग्राम कुधरी टार , डी ही तालाब गहरीकरण, टोवाल निर्माण में फर्जीवाड़ा कर राशि गबन किया गया है। आगे पत्र के माध्यम से बताया गया है कि स्थापन्न सरपंच ,उप सरपंच एवं पंचों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उन्हें पद से हटाया जाए तथा ग्राम पंचायत सचिव सुकृता कंवर के स्थानांतरण पर शिकायत करने वालों ने कहा है कि भ्रष्टाचारी पंचों के उच्च राजनीतिक दबाव के स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसे जिला पंचायत के द्वारा निरस्त कर दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से सचिव का बचाव करते हुए ग्राम वासियों ने सचिव के स्थानांतरण नहीं करने की मांग की है। साथ ही सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।