
सक्ती – छ.ग. षासन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन का दिनांक 14 अगस्त को सक्ती में दौरा कार्यक्रम है। वे प्रातः 08ः30 बजे निवास सी/4, शंकर नगर रायपुर से सक्ती जिला-सक्ती के लिए व्हाया-बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, नेशनल हाईवे से प्रस्थान होंगे और 11ः30 बजे नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में षामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर को 1ः00 रेस्ट हाउस सक्ती में अल्पविश्राम व भोजन करेंगे। जिसके बाद पाली जिला कोरबा के लिए प्रस्थान।