शिक्षासक्ती जिला

प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग के बाद डीईओ पहुंचे स्कूल

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा का मामला

जैजैपुर- विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी तथा प्रभारी प्राचार्य द्वारा ध्यान नहीं देने की समस्या को लेकर विद्यालय के बच्चों ने 17 सितंबर दिन मंगलवार को जिला सक्ती के कलेक्ट्रेट जा पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रभारी प्राचार्य और व्याख्याता को हटाने और उनके स्थान पर नए प्रिंसिपल की पदस्थापना की मांग की गई थी। सभी विषय विशेषज्ञों की पदस्थाना करने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई थी कि मांग पूरा नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद सड़क पर उतरकर चक्काजाम करने किया जाएगा। संज्ञान लेने जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा पहुंचे और समस्याओं से रूबरू हुए।

              गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत विकासखंड जैजैपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के बच्चों ने 17 सितंबर दिन मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य और प्रयोग सहायक को हटाने की मांग की थी। इस संबंध में 18 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एन के चंद्रा जांच करने पहुंचे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में पढ़ने वाले लगभग 300 छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक गण को विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।