सक्ती जिलासक्ती नगर
वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल चौहान का निधन, दशकों तक सक्ती की पत्रकारिता में दिया है अपना योगदान

सक्ती। नवभारत सक्ती में दशकों तक अपनी सेवा देने वाले, ग्राम बासीन के प्रतिष्ठित नागरिक, सेवा सहकारी समिति किरारी के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल चौहान का विगत 22 फरवरी की रात्रि देहावसान हो गया. अंतिम संस्कार 23 फरवरी को सुबह गृह ग्राम बासीन में किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीण, स्वजातीय शामिल हुए.