पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

सक्ती/डभरा – पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत विद्यालयों में आने वाले नोटिफिकेशन जारी करते ही पीएम श्री स्वामी आत्मानंद डभरा स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है l कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशानुसार रिक्त सीटों के विरुद्ध 10 अप्रैल से 5 मई तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है l इस बारे में प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम की कक्षा पहली में प्रवेश लेने के लिए बच्चों की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए l 50 सीटों के विरुद्ध अत्यधिक आवेदन आने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश हेतु चयन कर सीटों का आवंटन किया जाएगा । कुल सीटों का 50% स्थान बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेगा 25% गरीबी रेखा श्रेणी के आवेदकों के लिए आरक्षित होगा एवं महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा l अधिक जानकारी के लिए विद्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।