सक्ती जिला

अमित तंबोली ने मौलीश्वर महादेव का अद्वितीय श्रृंगार किया


सक्ती, 20 अगस्त। सावन-भाद्रपद के पावन माह में श्रद्धालु प्रतिदिन मौलीश्वर महादेव पर जलाभिषेक और विशेष श्रृंगार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को श्रद्धालु अमित तंबोली ने मौलीश्वर महादेव का अद्वितीय श्रृंगार किया। अमित तंबोली प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, धूप, दीप के साथ विभिन्न देवी-देवताओं के चित्रमय श्रृंगार करते हैं। बुधवार को उन्होंने संगेमरमर के शिवलिंग पर त्रिपुंड तिलक और त्रिशूल सहित आकर्षक सज्जा की, जो भक्तों के बीच चर्चा का विषय बनी। अमित तंबोली ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि इस श्रृंगार के वीडियो और फोटो को अपने परिचितों तक पहुँचाएं और अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर स्थान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास धार्मिक आस्था को और प्रगाढ़ बनाते हैं तथा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।