सक्ती जिला
सक्ती से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का श्रद्धालु जत्था देवघर में करेंगे जलाभिषेक

सक्ती। सावन माह के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत कांवड़ियों का एक जत्था सक्ती से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुआ। इस धार्मिक यात्रा में अज्जू सिंघल, मनोज जायसवाल, पियूष राय, चंदन देवांगन, अशोक जायसवाल, पिंटू यादव, बलदेव, बंटी शर्मा, गणेश चंद्र, गज्जू गुरुजी, कश्यप सर, मनोज मानिकपुरी, अनिल, समेलाल यादव, जी. गोपाल, पप्पू जायसवाल एवं सचिव दुर्गा सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं।
यह जत्था देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेगा और समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना करेगा। धार्मिक माहौल में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है।