सक्ती जिला

रावण के पुतले को तो हर साल जलाते हैं, अंदर के रावण को जलाना ही सबसे बड़ी जीत- गजेंद्र मोनू राठौर

  • पखवाडे भर बाद भी मनाया जा रहा है बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा, तुर्रीधाम खैरा में हुआ रावण के पुतले का दहन

सक्ती- ग्राम खैरा तुर्रीधाम में 24 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम के साथ रावण दहन किया गया। साथ ही रात्रि में झमाझम डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, भाजयुमो नेता गजेंद्र मोनू राठौर, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगेंद्र साहू, ग्राम के सरपंच श्री लीलाधर जायसवाल, हीरोज यादव, शिव जायसवाल, शिवराम चौहान, आदित्य और गांव के आसपास के आए भारी संख्या में दर्शक बंधु उपस्थित रहे। डांस कार्यक्रम में गजेंद्र मोनू राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत हुई इसी कारण हम हर साल दशहरा मनाते हैं। रावण के प्रतीकात्मक पुतले को तो हम हर साल जलाते ही हैं पर हमारे शरीर में जो रावण के रूप में कुछ भी चीज है आज उसे यहां से जलाकर के जाना ही असली रावण दहन होगा और डांसर भाईयो को अंतिम में इनाम की राशि वितरण किया। यह सफल आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद किया।

डांस कार्यक्रम में गजेंद्र मोनू राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत हुई इसी कारण हम हर साल दशहरा मनाते हैं। रावण के प्रतीकात्मक पुतले को तो हम हर साल जलाते ही हैं पर हमारे शरीर में जो रावण के रूप में कुछ भी चीज है आज उसे यहां से जलाकर के जाना ही असली रावण दहन होगा