सक्ती जिले में बड़ा हादसा टला: इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैठते ही धूं धूं कर जलने लगी, जान बचाकर दूर भागा चालक

सक्ती– इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन का चालक जैसे ही अपने वाहन को चालू करता है उसमें से धुआं निकलता देख दूर भाग जाता है। जैसे ही धुंआ आग में तब्दील होता है और लोग कुछ समझ पाते उससे पहले पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। राहत भरी बात यही रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि यह घटना किस कारण से हुई है अभी पता नहीं चल सका है। घटना जिले के ग्राम डडाई की है। गांव के रहने वाले गंगाराम खरे(बिजली दुकान संचालक) ने साल भर पहले इलेक्ट्रिक वाहन क्रय किया था।

6 दिसंबर को जब वह मुख्य चौक में किसी कार्य से आया था वाहन से वापस जाने के लिए वह बैठा और स्टार्ट किया वैसे ही उसमे से धुआं निकलता देख वह छोड़कर दूर चला गया है। उतने में ही वहां में जोरदार आग लग गई और वाहन पूरी तरह जल गया। आगजनी देख आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोगों को एकाएक हुई घटना से कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया। बहरहाल राहत यही रही की इस प्रकार की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
