सक्ती नगर

निर्दलीय प्रत्याशी श्यामसुंदर अग्रवाल ने भरी हुंकार, नामांकन रैली में भारी संख्या में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

सक्ती। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है और इस कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सामने आए कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्यामसुंदर अग्रवाल ने भारी संख्या में जन समर्थकों के साथ रैली निकाली. जो महामाया मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर तक पहुंची. श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि वे पूर्व में अध्यक्ष(2014-2019) रह चुके हैं और पांच वर्षों में उन्होंने नगर में बहुत से विकास कार्य किए हैं. इसके बाद से नगर का विकास लगभग अवरुद्ध सा हो गया है.

नामांकन दाखिल करने जाते श्याम सुंदर अग्रवाल

लगातार नगर की जनता उनसे मांग कर रही थी कि वे पुनःअध्यक्ष बनकर सामने आए और नगर में विकास की गंगा बहाएं ताकि हमारा नगर एक अच्छे शहर के रूप में विकसित हो सके. जनता की यही आवाज थी और जनता चाह रही है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आए. जिस कारण उन्होंने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरकर श्याम सुंदर अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में समीकरण दोनों पार्टियों के बिगाड़ दिए हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही बगावत कर नेता चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने संजय रामचंद्र को टिकट नहीं दी जिसके बाद उन्होंने भी भाजपा के प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से प्रमुख उम्मीदवार के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल को देखा जा रहा था लेकिन उनकी जगह कांग्रेस ने श्रीमती रीना गेवाडीन को अपना प्रत्याशी बना दिया. जिसके बाद अब श्याम सुंदर अग्रवाल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर की सरकार बनाने के लिए ताल ठोक रहे हैं.