सक्ती जिला

सुशासन तिहार के तहत आमजन की समस्याओं का आज से किया जाएगा निराकरण, नगर पंचायत कार्यालय बाराद्वार में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक शिविर लगाकर लिया जाएगा आवेदन

सक्ती /बाराद्वार – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार के तहत  पहले चरण में बाराद्वार नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 8 से 11 अप्रैल तक आमजनता से आवेदन लिया जाएगा l मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत कुमार वर्मा ने बताया कि आमजनता से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे l इस शिविर के माध्यम से प्रशासन एवं जनता के बीच सीधे संवाद होगा, जिससे विकास कार्यों में गति आएगी एवं योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने बताया कि इस तिहार के माध्यम से शासन के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा, साथ ही शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

आवेदन प्राप्ति और निराकरण की प्रक्रिया –

आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में8 से 11 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में भी आवेदन संग्रह किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी।