
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मरने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. चश्मदीद छात्रों ने बताया कि 2-3 मिनट के अंदर ही 10-12 फीट पानी भर गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की मदद ली गई थी. इस बीच इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.