
स्नेहिल आशीर्वाद स्वरूप अंग वस्त्र शाल विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत को आयोजन समिति द्वारा भेंट किया गया
बाराद्वार(पंकज अग्रवाल)- 1008 भागवत कथा यज्ञ सप्ताह संपन्न होने के बाद शुक्रवार को भागवत का प्रसाद, स्मृति चिन्ह एवं पूज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविन्द बाबा जी की ओर से उनके स्नेहिल आशीर्वाद स्वरूप अंग वस्त्र शाल विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत को आयोजन समिति द्वारा भेंट किया गया। आचार्य बाँके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत को सम्मानित कर भागवत का प्रसाद देते हुए उनके द्वारा 1008 भागवत कथा के बडे आयोजन को सफल मनाने में प्रशासनिक रूप से मिले सहयोग के लिए श्रीमद्भागवत यज्ञ समिति के सदस्यों एवं आचार्य बाँके बिहारी और आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के द्वारा डाॅ महंत का आभार ब्यक्त किया गया।

उल्लेखनिय हैं कि नेपाल यात्रा पर जाने से पूर्व डाॅ महंत ने बाराद्वार पहॅूचकर कथा स्थल का भ्रमण कर जायजा लेते हुए आयोजन को सफल मनाने में प्रशासनिक सहयोग हेतु अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।
