क्राइमसक्ती जिला
आना नहीं रोड में तुम ट्रिपल सवारी, हमसे भेंट हुई तो उतार देंगे मस्ती सारी, सक्ती पुलिस का होली ऑफर

सक्ती। सक्ती पुलिस रंगों के पर्व को देखते हुए इन दिनों एक ऑफर चला रही है। यह होली के मद्देनजर लाया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए कई प्रकार के ऑफर हैं। जिनमें से एक ट्रिपल सवारी लोगों के लिए हैं। जिसमे कहा गया है “आना नहीं रोड में तुम ट्रिपल सवारी, हमसे भेंट हुई तो उतार देंगे मस्ती सारी” । इस बार पुलिस होली के त्योहार को बेहतर तरीके से मानने के मूड में नजर आ रही है।