सक्ती जिला

काग्रेसियों ई डी के कार्यवाही के विरोध में पुतला दहन किया

सक्ती -जल जंगल जमीन को बचाना का नारा देकर सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के जंगलों को अडाणी को सौप दिया है पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवँ कॉग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया विधानसभा सत्र के दौरान इसी बात को लेकर बहस होनी थी ध्यान भटकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है इसके विरोध में प्रदेश कॉग्रेस कमेटी एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय में ईडी का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिला कॉग्रेस कमेटी सकती द्वारा स्थानीय कचहरी चौक में ईडी का पुतला दहन किया इस अवसर पर अनुसूचित जाति कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने ईडी के कार्यवाही को द्वेष पूर्ण बताते हुए निदा की इस अवसर पर कॉग्रेसजनो ने भारतीय जनता पार्टी एवँ ईडी के खिलाफ नारे लगाए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिलोक चन्द जयसवाल राईस कीग खूंटे साधेश्वर गवेल महबूब खान नरेश गेवाडिन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वंशी खांडे गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर दिगम्बर चौबे प्रदीप राठौर घनश्याम देवांगन राकेश राठौरकन्हैया कवर राकेश महन्त पार्षद लाला सोनी लालू प्रधान प्यारे लाल पटेल चन्दकुमार सोनी धनेश्वर जायसवाल विजय बहादुर सुरेश डेन्सिल समीर बनाफर रामनाथ जायसवाल हेमू सोनी अध्यक्ष जिला अनुसूचित जाति डॉ टीका राम कुर्रे सरपंच विशाल जांगड़े पापु पटेल शिव प्रधान अजयबरेठ आकाश पटेलसंजय कोशले गेंद राम खूंटे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

प्रातिक्रिया दे