सक्ती जिला

जांच टीम ने की सक्ती के बुधवारी बाजार में बन रही सड़क की जांच, कलेक्टर ने दिए थे जांच के निर्देश 

शिकायतों पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान 

सक्ती। नगर के बंधवा तालाब के पास से देशी शराब दुकान तब बनने वाली सड़क की जांच के लिए कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने जांच टीम का गठन किया था. अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राकेश द्विवेदी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन हुआ था। जिसमे सदस्य के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र पैंकरा तथा लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता मुकेश सिदार सदस्य के रूप में थे. जांच टीम ने गुरुवार को मौके पर पहुँचकर निर्माणाधीन सड़क का सैंपल लिया और बहुत जल्द टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी. नगर पालिका परिषद सक्ती अंतर्गत बुधवारी बाजार में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता एवं समय अवधि में पूर्ण नहीं किए जाने के संबंध में लगातार विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम को शिकायत जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. विदित हो कि जब से बंधवा तालाब के पास से बनी इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था तब से कई सवाल इस पर खड़े हो रहे थे। गुणवत्ता को लेकर कई बार प्रश्न चिह्न खड़े हुए थे। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लिया है. विदित हो कि यह मार्ग उस स्थान पर बन रहा है जहाँ 2022 में पूर्व कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के द्वारा करीब 150 दुकानों का बेजा कब्ज़ा हटाया गया था.

______________________

जांच अभी प्रक्रियाधीन है. नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद प्रतिवेदन सौंपा जाएगा.

राकेश द्विवेदी 

अध्यक्ष, जांच टीम एवं एसडीओ, लोक निर्माण विभाग