
सक्ती/बाराद्वार – भारतीय जनता पार्टी बाराद्वार मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 14 अप्रैल को अंबेडकर चौक में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े एवं भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल के द्वारा बाराद्वार के अंबेडकर चौक में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई।