सक्ती जिला

उपसंचालक ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, परीक्षा गुणवत्ता अभियान के 25 बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की

सक्ती :- संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के प्रभारी अधिकारी जिला सक्ती एच आर सोम उपसंचालक द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यो, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयको की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा की उपस्थिति में ली गई। विशेष मार्गदर्शन एवं समीक्षा के लिए सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो भी उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री तोपनो ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में अपेक्षित सुधार करने, छात्रवृत्ति का लक्ष्य पूर्ण करने तथा शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उपसंचालक श्री सोम ने ब्लूप्रिंट निर्माण, इसके महत्व तथा इसके अनुसार अध्यापन कार्य करने, विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में सही ढंग से उत्तर लिखने एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अलग से एक सप्ताह का मार्गदर्शन कोचिंग कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए । बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणवेश, निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण, विद्यालय भवन से संबंधित समस्त जानकारी, आरटीई, पीएम श्री विद्यालयों के भवन एवं शिक्षक की उपलब्धता, पालक शिक्षक मीटिंग,न्यायालीन प्रकरण, बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की शैक्षणिक स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण, पदोन्नति, समयमान वेतनमान तथा पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने परीक्षा गुणवत्ता अभियान के 25 बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की एवं इसका पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने अर्धवार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अन्य विद्यालयों में कराए जाने के भी निर्देश दिए।अंत में उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त उपस्थितों को शपथ ग्रहण श्री सोम द्वारा कराया गया। इस बैठक में जिले के सभी शासकीय विद्यालय के प्राचार्य बीईओ,एबीईओ, बीआरसी सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।