छत्तीसगढ़जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

श्रेष्ठ भारत संस्थान का प्रयास, शीघ्र लेखक/स्टेनोग्राफी(हिंदी) के लिए दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग, परीक्षार्थी जुड़कर अपने सपनों को दे सकते हैं नई उड़ान

सक्ती। जिले में जरूरतमंद लोगों को शिक्षा और पर्यावरण जागरूकता कार्य के लिए प्रतिबद्ध शिक्षा एवं पौधारोपण अभियान को गति देने वाले श्रेष्ठ भारत संस्थान ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन प्रयास करते हुए अपनी योजना लक्ष्य लॉन्च की है और इसके अंतर्गत शीघ्र लेखक एवं स्टेनोग्राफी हिंदी की निशुल्क कोचिंग तथा प्रशिक्षण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन प्रयास करते हुए अपनी योजना लक्ष्य लॉन्च की है और इसके अंतर्गत शीघ्र लेखक एवं स्टेनोग्राफी हिंदी की निशुल्क कोचिंग 7 जुलाई 2024 से प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर अखराभांठा सक्ती में दी जाएगी।

img 20240628 wa03902422610075124786033 kshititech

जानकारी देते हुए बृजेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत शासकीय विभाग में आयु लिपिक , शीघ्र लेखक ,निज सहायक, रिपोर्टर पद पर नियुक्ति का सुनहरा अवसर तैयारी करने वालों को मिलेगा। विदित हो कि शीघ्र लेखक, स्टेनोग्राफी की परीक्षा प्रत्येक 6 माह में आयोजित होती है। निरंतर तैयारी करने वालों को इस निशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस परीक्षा के लिए योग्यता 12वीं पास रखी जाती है। निशुल्क कोचिंग में देवेंद्र कुमार वर्मा स्टेनोग्राफर तथा रीडर ग्रेड 3, दिनेश कुमार सिंह, वृंदा कंवर, जगतपाल साहू के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी।