जिला सक्ती के ग्राम परसा में एम्ब्रायडरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
एम्ब्रायडरी विषय पर 30 महिलाएं ले रहीं प्रशिक्षण, प्रमाणपत्र के साथ छात्रवृत्ति भी मिलेगी

सक्ती – जिले के मालखरौदा ब्लॉक में स्थित ग्राम परसा के युवा रोजगार केंद्र में 26 मार्च से छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के महत्वकांक्षी योजना कारीगर प्रशिक्षण के तहत एम्ब्रायडरी विषय में 30 महिलाओं के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने का है तथा 01 से 06 बजे तक महिलाओं को निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी तथा मान्यता प्रास सर्टिफिकेट व स्कॉलरशिप राशि 540 घंटे उपस्थिति के आधार पर प्रदान की जाएगी। उद्घाटन पर छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला कार्यालय सक्ती के प्रभारी प्रबंधक पंकज पाण्डेय, जनपद सदस्य श्रीमती शौखिन बाई धीरहे, सरपंच ग्राम पंचायत परसा श्रीमती बबली सिदार तथा जनपद प्रतिनिधि बिहारीलाल धिरहे, सरपंच प्रतिनिधि दिलहरण सिदार व पंच समेत अन्य गणमान्य नागरिक जन, विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती माया दत्ता तथा २० हितग्राही उपस्थित रहे। शौखिन बाई धीरहे तथा श्रीमती बबली सिदार द्वारा प्रशिक्षण ले रहे सभी हितग्राहियों को शुभाकामनाएं दी गई। जनपद प्रतिनिधि श्री बिहारीलाल चिरहे तथा सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलहरण सिदार ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पर पर्चा तथा भविष्य में एम्ब्रायडरी कार्य को लेकर विभिन्न रोजगार के आयाम के बारे में बताया और उपरोक्त कार्यक्रम के महत्त्व को स्पस्ट किया। विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष माया दत्ता ने बताया की कढ़ाई का मुख्य उद्देश्य कपड़े या अन्य सामग्रियों में सजावटी तत्व जोड़ना है ताकि उनकी सौंदर्य अपील को बढ़ाया जा सके। यह सादे वस्तुओं को कला के अनूठे, व्यक्तिगत कार्यों में बदल देता है। चाहे आप कपड़ों, एक्सेसरीज़ या घर की सजावट पर जटिल डिजाइन बना रहे हों, कढ़ाई अंतहीन रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की अनुमति देती है। माया दत्ता ने बताया की कढ़ाई धागे या सूत के कई रंगों में उपलब्ध है। इसका उपयोग अक्सर उपहारों या कपड़ों की वस्तुओं को निजीकृत करने के लिए किया जाता है। भारतीय कढ़ाई का सबसे भव्य रूप जरी और जरदोजी या जरदोजी है, एम्ब्रापहरी कार्य को लेकर विभिन प्रकार के रोजगार होने के विषय में बताया तथा 3 महीने के उपरोक्त समूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा सिलेबस कुशल प्रशिक्षक तथा योजना संबंधित समस्त जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी हितग्राहियों को प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी तथा अन्य सामान वितरण किया गया। प्रभारी प्रबंधक श्री पंकज पाण्डेय ने सभी हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सभी हितग्राहियों ने पंकज पाण्डेय की उपरोक्त प्रोजेक्ट को प्रारंभ करवाने पर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।