बाराद्वार

गर्मियों के दिन में बिजली आपूर्ति के लिए बाराद्वार बिजली विभाग के कर्मचारी दिन रात कर रहे मेहनत

सक्ती/बेल्हाडीह (जेठा):- जैसे जैसे ही अब गर्मी लोगो को सताने लगी है ठीक वैसे वैसे ही सक्ती जिले के बाराद्वार विद्युत विभाग  कर्मचारी अपने कमर कसने लगे हैं ,उपभोक्ताओं को गर्मी और असुविधाओं से बचाने के लिए एवं 24 घंटे सातों दिन बिजली मुहैया करवाने की कोशिश को लेकर बाराद्वार विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री दिलीप सिंह राज के निर्देश से विभाग के कर्मचारी लगातार सभी मुख्यालयों के ग्राउंड में जाकर बिजली व्यवस्था को दूरस्थ करने में लगे हुए है वही ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने पर तत्काल लाइनमैन और उनके सहयोगी के द्वारा स्वयं अपने हाथों से 8 से 10 क्विटल के ट्रांसफार्मर को बिजली के पोल पर रस्सी से बांध कर हाथों से खींच खींच कर रिप्लेसमेंट कर रहे है जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध हो सके
वहीं लवसरा/ रानीगाव मुख्यालय के बिजली विभाग के कर्मचारी मनोज लहरें के द्वारा लगातार रात रात को जाग जाग कर ट्रासंफार्मर रिप्लेसमेंट किया जा रहा है वही इस रिप्लेसमेंट में उनके सहयोगी शिवचरण बरेठ और माखन सिंह भी उनके साथ रहकर हमेशा जिम्मेदारी पूर्वक अपनी कार्य को बखूबी निभाते है ,वही लाइनमैन मनोज लहरें ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं के सुविधाओं के लिए दिन रात ठंडी बरसात या फिर धूप हो या गर्मी हम हमेशा कोशिश करते है कि उन्हें 24 घंटे बिजली की सुविधा प्रदान करवा सके और हमारा आप सभी प्रिय उपभोक्ताओं से अपील है कि आप सभी भी सही समय पर बिजली की बिल का भुगतान करके हमारी मदद करें