बाराद्वार

ग्राम बाराद्वार बस्ती से हटाया गया कोटवारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण

पंकज जिंदल,बाराद्वार – ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती में कोटवारी जमीन 5.56 एकड खेतों को किये गये अतिक्रमण को शासन द्वारा शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। बाराद्वार नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम बाराद्वार बस्ती के कोटवार बाबुलाल मानिकपुरी की कोटवारी जमीन 5.56 एकड पर गांव के ही सुखीराम उरांव, सखाराम उरांव एवं कलीराम उरांव के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत कोटवार ने बाराद्वार तहसील 12 अक्टूर 2017 में की गई थी, 15 फरवरी 2018 को कोटवार बाबुलाल मानिकपुरी के पक्ष में देते हुए जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दे दिया था। जिसके बाद सुखीराम उरांव ने एसडीएम कोर्ट में अपील किया था, जिके बाद एसडीएम सक्ती ने मामले की सुनवाई करते हुए 5 जूलाई 2021 को कोटवार बाबुलाल मानिकपुरी के पक्ष में फैसला देते हुए कोटवारी जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद 15 जूलाई शुक्रवार को बाराद्वार नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार, आरआई महेश देवांगन, पटवारी यशवंत पाटनवार, मनहरण राठौर, बाराद्वार टीआई रणजीत सिंह कंवर सहित पूरा राजस्व अमला, पुलिस बल के साथ बेजाकब्जा तोडू दल व जेसीबी के साथ ग्राम बाराद्वार बस्ती पहॅूचे एवं कोटवार बाबुलाल मानिकपुरी की कोटवारी जमीन 5 एकड 56 डिसमील पर किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया।