सक्ती जिला

बरसों से करते आ रहे मतदान, लापरवाही से इस बार कई वोटर्स के नाम सूची से गायब

सिस्टम की लापरवाही का परिणाम भुगतेंगे मतदाता, नहीं कर सकेंगे मतदान

सक्ती– विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाता सूची में कई ऐसे मतदाताओं का नाम गायब है जिन लोगों ने दर्जनों चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग किया है। फिलहाल सक्ती विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 के भाग संख्या क्रमांक 154 से कुछ मतदाओं का नाम अपने आप मतदाता सूची से गायब मिला है अब ये मतदान से इस विधानसभा चुनाव में वंचित रहेंगे। आखिर ऐसी लापरवाही ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है।
     जिन मतदाताओं को नाम नहीं है उन्होनें बताया कि ना तो उन्होनें नाम काटने के लिए कोई आवेदन दिया है और ना ही किसी प्रकार के किसी अधिकारी या कर्मचारी से बात की है फिर भी नाम का एकाएक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रही है। वार्ड क्रमांक 04 में आने वाले बूथ क्रमांक 154 के पांच ऐसे लोगों को पता चला है जो इस बार बेवजह मतदान देने से वंचित रह जाऐंगे। मिली जानकारी के अनुसार सरिता शर्मा, मधुसूदन शर्मा, रूपेश अग्रवाल, आशा अग्रवाल तथा मुरलीधर अग्रवाल ऐसे मतदाता है जिनका इस बार की मतदाता सूची में नाम नही है। यहां यह सोचना लाजमी है कि यदि एक पोलिंग बूथ में यह हाल है तो पूरे विधानसभा व जिले में कितने मतदाओं को इस प्रकार की लापरवाही का शिकार होना पड़ा होगा।  
————————————————————————————————
मतदाता सूची से नाम कैसे हटा है? यह चिंतनीय विषय है। हम लगातार वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाए हैं और मतदाता सूची में कुछ मतदाताओं के नाम नहीं आने की शिकायत मिल रही है यह चिंतनीय है। इसकी जांच कर कारणों का पता लगाएंगे।

बालेश्वर राम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-सक्ती
—————————————–
नाम क्यों और कैसे कटा है इस संबंध में मुझे भी अधिक जानकारी नहीं है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हमारे पोलिंग बूथ से पांच लोग ऐसे हैं जिनका नाम इस बार मतदाता सूची में नही है।

शेख जावेद
बीएलओ
———————————————