सक्ती जिला

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला महुआ शराब तस्करी का भंडाफोड़, 47 लीटर जब्त – दो तस्कर जेल दाखिल

सक्ती। जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने गुरुवार की रात ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अंतरजिला महुआ शराब तस्करी का पर्दाफाश कर दिया। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में कुल 47 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर विभागीय टीम ने ग्रामीण वेशभूषा में साजापाली जिला कोरबा से आने वाले पहाड़ी रास्ते पर घेराबंदी की। देर रात दबिश के दौरान कांवर में शराब लेकर आते दो व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इनमें रुपसिंह पिता बंकड़सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 कुधरीटार के पास से 25 लीटर तथा दाऊलाल कंवर पिता पटैत राम के पास से 22 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय से रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कर दिया गया।

कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती के स्टाफ विष्णु कौशिक, भारती यादव, कमलेश यादव तथा नगर सैनिकों की सक्रिय भूमिका रही। इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अंतरजिला शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विभाग ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रातिक्रिया दे