सक्ती जिला

सुशासन तिहार में शिकायत पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार 

डभरा,, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 10 मई को वार्ड नंबर 04 मेढ़ापाली थाना डभरा निवासी रेशम लाल बसंत पिता प्रहलाद बसंत के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर घर तलाशी ली गई ग्राहकों को बिक्री के लिए छिपा कर रखा 4 प्लास्टिक बोतल प्रत्येक में भरा 2, 2 लीटर कुल 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कारवाही आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी लखनलाल ओसले आबकारी उप. नि. मुख्य आरक्षक पैतृश मिंज आबकारी आरक्षण प्रकाश का योगदान रहा