क्राइमसक्ती जिला

आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई

सक्ती। कलेक्टर के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-सक्ती में आबकारी विभाग  की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मालखरौदा के ग्राम कुरदा में संतरा बाई राय के संज्ञान अधिपत्य से 12 लीटर महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

वहीं वृत्त सक्ती में सक्ती वार्ड 01 में नहर किनारे 75 ब ली  महुआ शराब व 400 कि ग्रा महुआ लहान लावारिस अवस्था में  बरामद होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध  34(2) आब.अधि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा अवैध महुआ शराब निर्माण की सामग्री नष्ट की गई। उक्त कार्यवाही में वृत्त सक्ती आबकारी उपनिरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार ,आब उप निरी घनश्याम प्रधान , आब आरक्षक संजीव भगत ,रघुनाथ पैंकरा,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परसराम कहरा व भारती यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।