सक्ती जिला

नेत्रदान महादान के समान, सभी को करना चाहिए ऐसा दान- गेवाडीन

0 जागृति शाखा के सदस्यों ने नेत्रदान के प्रति किया जागरूक

सक्ती- महिला जागृति शाखा सक्ती के द्वारा नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने इस अवसर पर कहा कि नेत्रदान महादान के समान हैं, ऐसे दान को प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए ताकि मरने के बाद कोई उनकी आंखों से इस दुनिया को देख सकें। अपने लिए तो पशु भी जीते है लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है सही मायने में वहीं इंसान है।

WhatsAppImage2022 08 21at5.40.27PM kshititech

लोगों को सेवा कार्य में तत्परता से आगे आना चाहिए तथा समय समय पर शिविरों का आयोजन होने से गरीब व आमलोगों को इसका लाभ मिल पाता है। इस अवसर पर नेत्रदान के लिए जागरूकता की दृष्टि से शाखा की सदस्यों ने प्रतीकात्मक  आंखों का चिन्ह बनाकर लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रीना गेवाडीन, रीतू अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, रूपा मौजूद रही। हाथों में नेत्र का चिन्ह बनाने वाली लकी अग्रवाल, सुकृति अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल की उपस्थितजनों ने सराहना की।