
सक्ती / बाराद्वार – नगर के प्रसिद्ध मारवाडी धर्मशाला के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 11 एवं 12 अपै्रल को दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह बडे ही हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक हनुमान जयंती आयोजन समिति के द्वारा पुरे मंदिर परीसर की साफ सफाई के बाद मंदिर में विद्युत झालरों एवं फूलो से आकर्षक सजाया जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिवस 11 अपै्रल शुक्रवार को सायं 4 बजे गाजे बाजे एवं भजन किर्तन के साथ ध्वजयात्रा निकाली जायेगी, जो दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गाे का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहॅूचेगी, जिसके बाद रात्रि 8 बजे से सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है, जिसमे उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तो के द्वारा सामुहिक सुंदर काण्ड का पाठ किया जायेगा। आयोजन के दूसरे दिवस 12 अपै्रल शनिवार को प्रातः 9 बजे से मंदिर में विशेष पुजा के साथ हनुमत लला के पूजन के बाद आरती व हवन होगा एवं सवामणी प्रसाद लगाया जायेगा, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से मारवाडी धर्मशाला में भण्डारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। हनुमान जयंती समारोह को सफल मनाने के लिए सार्वजनिक हनुमान जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य जूटे हुए हैं। इसके अलावा बाराद्वार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी हनुमान मंदिरो में भी हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन की तैयारी की गई है।
श्री राम मित्र मंडल के द्वारा भब्य शोभायात्रा निकाली जायेगी –
बाराद्वार नगर के श्री राम मित्र मंडल के सदस्यो के द्वारा 12 अपै्रल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। 12 अपै्रल की शाम 5 बजे श्री राम मंदिर से दिव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए जैजैपुर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर पहॅूचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा के लिए आयोजन समिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई है, जिसमें धूमाल, राउत कर्मा नाच, आतिशबाजी, विशेष रथ एवं आकर्षक लाईटिंग के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी।