
सक्ती/बाराद्वार – श्रीराम मंदिर परीसर में 14 से 22 अप्रैल तक श्री रामकृष्ण नाम जप सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें रोजाना प्रभात फेरी निकाली गई है। आयोजन में नगर सहित आसपास से भक्त रोजाना बडी संख्या में शामिल हुए एवं श्रीराम कृष्ण नाम का संकीर्तन किए। कार्यक्रम में 7 दिनो तक लगातार बिना रूके भगवान श्रीकृष्ण जी की फेरी हरे रामा हरे कृष्ण वचनो के बोल के साथ लगाई गई है। ओडीसा से आये श्रीकृष्ण भक्तो के द्वारा दिन रात चौबीसो घंटे अनवरत फेरी लगाते हुए संगीत के साथ हरे रामा हरे कृष्ण वचनो के बोल के साथ भजन कीर्तन करते रहे है। आयोजन में श्री कृष्ण भक्तो की मंडली द्वारा रोजाना प्रातः श्रीराम कृष्ण के भजन किर्तन के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी लगाए, जिससे नगर में भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला, इसके साथ ही श्रीराम मंदिर में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होकर भक्त अपने जीवन को पवित्र और सकारात्मक बनाते रहे.