मालखरौदा

एबीईओ और आत्मानंद के प्राचार्य के बीच जमकर तकरार, प्राचार्य ने कहा- क्या औकात है ?

0 वायरल वीडियों में दिख रहा अभिभावक बैठक में ही उलझ गए दोनों


0 अभिभावक के तौर पर पहुंची थी एबीईओ


0 कार्यवाही की तैयारी में शिक्षा विभाग के अफसर

मालखरौदा-स्वामी आत्मानंद स्कूल इन दिनों एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में है। आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य एवं एबीईओ के बीच हुई जमकर तकरार का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें प्राचार्य एबीईओ पर जमकर भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एबीईओ शिक्षक पेरेंट्स की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी। एबीईओ पुष्पा दिवाकर का बच्चा भी यहां पढ़ाई करता है।
     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आत्मानंद स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक प्रारंभ होने के बाद अभिभावक एक एक करके अपनी समस्या से शिक्षकों को अवगत करा रहे थे। पुष्पा दिवाकर ने भी बच्चों से सफाई कराने का मुद्दा उठाया तो बैठक में मौजूद प्राचार्य एच.एल. भारती भड़क उठे और अभिभावक के नाते विद्यालय पहुंची एबीईओ पुष्पा भारती भर भड़क गए और दोनों के बीच तकरार हो गई। पूरे घटनाक्रम को रिकार्ड कर लिया गया और दोनों के बीच हुई तकरार  भरी मिटिंग में होने से स्कूल की छवि पर प्रभाव पड़ रहा है। वायरल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में प्राचार्य कह रहे- औकात क्या है?-

अभिभावक के रूप में मौजूद एबीईओ पुष्पा दिवाकर बैठक में शिक्षकों से सवाल करती है तो प्राचार्य भड़क उठते हैं ओर नसीहत देते हैं कि उनके सामने कोई सवाल न किया जावे। एबीईओ अधिकार की बात कहतीं है तो प्राचार्य गलत बात करने की बात कहते हैं। पुरानी बातों को लेकर प्राचार्य भड़क जाते हैं और एबीईओ पर स्कूल बिगाडने का आरोप लगाते हैं। पुष्पा दिवाकर बात सुनने की बात कहती है लेकिन प्राचार्य उनके द्वारा समस्याओं की शिकायत करने की बात को लेकर भड़क जाते हैं और उनके बोल बिगड़ ताते हैं और बात औकात तक आ जाती है। प्राचार्य वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बीईओ आफीस की औकात प्राचार्य के सामने न दिखाएं। उनकी कोई औकात नहीं है। इस संबंध में प्रार्चाय से भी जानकारी लेने की कोशिश हुई लेकिन उन्होनें फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। इन दिनों बच्चों का स्कूल परिसर में कचरा उठाने का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है अब देखना यह लाजमी है कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
—————————————


अधिकारी से जिस प्रकार की भाषा में बात की गई है वह अस्वीकार्य है। वीडियो की वास्तविकता और घटनाक्रम की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बीएल खरे
जिला शिक्षा अधिकारी
शैक्षणिक जिला सक्ती