सक्ती जिला

सक्ती में बेखौफ फर्राटे भरना अब पड़ सकता है भारी ! नाबालिगों और तीन सवारी चालकों पर होगी सख्त कार्यवाही

सक्ती।   वाहन चालकों को यातायात के नियमों को पालन करना अनिवार्य हो गया है, सक्ती जिला बन गया है अब वाहन चालकों को विशेष रूप से यातायात के नियमों का पालन करना होगा एवं उसी के अनुरूप अपने आप को तैयार करना होगा , यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर विभाग द्वारा कार्यवाही करने की बात कही जा रही है ।

IMG 20220915 WA0010 kshititech

वही विभाग द्वारा इन दोनों समझाइश दी जा रही है उसके बाद भी अगर वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो  कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे, इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के निर्देशअनुसार शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 14 सितंबर बुधवार की रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

IMG 20220915 WA0012 kshititech

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ के नेतृत्व में वाहन चालकों में जिसमें तीन सवारी ,नाबालिगों द्वारा वहां चलाना, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को समझाइश दी गई तथा उनको यातायात नियमों के बारे में बताया गय एवं  उसका पालन करने को कहा गया आप अगर वाहन चलाते समय दोबारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो  विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही करने हेतु कहा गया ।

IMG 20220915 WA0007 kshititech