सक्ती जिला

11 करोड़ की धोखाधड़ी, गुरुश्री इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर नानक बंसल समेत दो पर FIR

सक्ती, 24 जुलाई 2025 — सक्ती जिले के बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। रायगढ़ निवासी गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नानक बंसल और मुकेश बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। बाराद्वार पुलिस ने दोनों आरोपियों पर IPC की धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी निमेश प्रताप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रायगढ़ के नानक बंसल और मुकेश बंसल ने बाराद्वार के छितापड़रिया क्षेत्र की लगभग 10.032 हेक्टेयर (करीब 17.55 एकड़) जमीन की खदान उपयोग योग्य बताकर सौदा किया था।

बताया गया कि यह भूमि उत्खनन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है और नहर से दोनों ओर 50-50 मीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन हकीकत में मौके पर केवल 12.50 एकड़ भूमि ही उपलब्ध निकली।

रास्ते को लेकर विवाद

संपर्क मार्ग को लेकर भी बड़ा विवाद सामने आया। क्षेत्रीय निवासी रघुवीर सिंह सिसोदिया और मधुसूदन सिसोदिया ने दावा किया कि रास्ता उनकी निजी भूमि से होकर गुजरता है, जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

11 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

निमेश सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को बाराद्वार स्थित क्रेशर ऑफिस में 1 करोड़ रुपये का ब्याना दिया गया था। इसके बाद बंसल बंधु बार-बार पैसों की मांग करते रहे, और उन्हें धीरे-धीरे कुल 11 करोड़ रुपये तक दे दिए गए। कुछ रकम ऑफिस में जाकर भी सौंपी गई।

पीड़ित का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने उसी जमीन का सौदा अन्य लोगों से भी कर लिया, जिससे साफ होता है कि यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

बाराद्वार पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए नानक बंसल और मुकेश बंसल के खिलाफ FIR दर्ज की है।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि, “मामला गंभीर प्रकृति का है, दस्तावेजों और लेन-देन की बारीकी से जांच की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।”


प्रातिक्रिया दे