एशियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित की गई फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता

सक्ती/बाराद्वार – नगर के शिक्षण संस्थान एशियन वर्ल्ड स्कूल (सीबीएसई) में बुधवार को फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के अध्ययनरत छात्र छात्राओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्रो ने बिना आग का प्रयोग किए स्वादिष्ट, पौष्टिक एवं आकर्षक दिखने वाले ब्यंजन बनाये गये थे। छात्रों ने सलाद, सैंडविच, ड्रिंक्स, मिठाइयाँ सहित अन्य रंग-बिरंगी डिशेज़ तैयार कर अपनी रचनात्मकता व पाक-कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। आयोजन में अभिभावक ही निर्णायक के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों व स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्राचार्य तोरण साहू, प्रबंधक नीरज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षको के सार्थक प्रयासो की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। एशियन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन भारत सरकार की ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा का हिस्सा है, जिसे 25 अप्रैल 2025 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पोषण के महत्व को समझाना एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।