बांसुरी वादक सौरभ ने किया सक्ती जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन, नई दिल्ली में इंटरनेशनल कृष्ण कला रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

सक्ती। इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल में सक्ती जिले के होनहार बांसुरी वादक सौरभ कुमार पटेल को इंटरनेशनल कृष्ण कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। निश्चित तौर पर उनके इस सम्मान से जिले का गौरव बढ़ा है। श्री कृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे सीजन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था जिसमें सौरभ को इस कृष्ण कला रत्न से सम्मानित किया गया है।

विदित हो कि सक्ती शहर से लगे हुए ग्राम सोंठी में निवास करने वाले सौरभ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के छात्र हैं और लगातार बांसुरी वादन के क्षेत्र में वह अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं। बांसुरी वादन के क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है। सौरभ ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद कहा कि वह संगीत के क्षेत्र में अभी काफी कुछ करना चाहते हैं बांसुरी वादन के क्षेत्र में और भी आगे जाना चाहते हैं और अपने जिले तथा प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहते हैं। सौरभ की इस सफलता पर क्षेत्र वासियों एवं परिवार जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
