
पंकज जिंदल, बाराद्वार – ग्राम जर्वे के एक किसान ने प्रधानमंत्री किसान निधी की राशि नही मिलने की शिकायत 7 जूलाई को एसडीएम सक्ती एवं 8 जूलाई को कलेक्टर जनदर्शन जांजगीर में की गई हैं। ग्राम जर्वे के रहने वाले शिकायतकर्ता किसान मिटिंग लाल बघेल ने बताया कि उनके द्वारा एसडीएम सक्ती एवं कलेक्टर जनदर्शन जांजगीर में किसान निघी नहीं मिलने की शिकायत की गई है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा कई बार केवायसी करवाये जाने के बाद भी उन्हे किसान सम्मान निधी योजना का लाभ नही मिल रहा हैं, कृषि विभाग को भी उनके द्वारा शकायत की गई थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा हैं, उन्हे आज तक प्रधानमंत्री किसान निधी की राशि नही मिल रही है। इसके अलावा उन्होने अपने शिकायत में बताया हैं कि ग्राम जर्वे में कई लोगो एवं कियोस्क बैंक के संचालको के द्वारा फर्जी किसान बनाकर उगाही कर रहे हैं। गांव के कई किसानो के द्वारा मण्डी में धान बेचा जा रहा हैं एवं केसीसी, खाद, बीज ले रहे हैं, लेकिन इन किसानो को किसान सम्मान निधी का पैसा नही मिल रहा हैं एवं फर्जी तरिके से अपना नाम जूडवाने वाले फर्जी किसानों को इसका लाभ मिल रहा हैं।