धार्मिकसक्ती जिला

पांच दिवसीय सामाजिक रामायण ग्राम करीगांव में आज से प्रारंभ

सक्ती ! नोनी मईया दाई के पावन स्थान ग्राम करीगांव में पांच दिवसीय सामाजिक रामायण एवं रामकथा का शुभारंभ आज दोपहर 02:00 बजे से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस शाम 04 से 7 बजे तक राम कथा और रात्रि कालीन मानस गायन एवं प्रवचन का आयोजन होगा| जिसके कथा वाचक पंडित कौशल प्रसाद पांडेय एम ए हिंदी साहित्य सिरली वाले है| जिसमें समस्त मानसप्रेमी सज्जनों को कथा रसपान की अपील की है।