छत्तीसगढ़बाराद्वारसक्ती जिला

गैस पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क, बनाना भूले अब फंस रहे एंबुलेंस व अन्य वाहन

मंगलवार को एम्बुलेंस के फंस जाने के कारण 2 घंटे विलंब से पहुंची एम्बुलेंस, दर्द से कराहती महिला को करना पड़ा इंतजार

बाराद्वार – ग्राम पंचायत दारंग से हर्राभांठा पहुंच मार्ग में गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी ने सड़क को खोदकर पाइप लाइन तो डाल दिया, लेकिन सड़क को ठीक करना भूल गए, जिसके कारण उक्त मार्ग में मिट्टी व कीचड़ में वाहन फंस रहे है, जिसके कारण छेत्र के लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम दारंग से ग्राम हर्राभांठा जाने वाले मार्ग में गैस पाइप लाइन लाइन बिछाने वाली कंपनी के द्वारा पक्की रोड को खोदकर पाइप लाइन डाली गई एवं खोदे गए सड़क को ठीक करने के लिए कोई भी प्रयास नही किया गया, केवल पाइप के ऊपर केवल मिट्टी डाल दी गई। चुकी बारिश का मौसम होने के कारण उस जगह पर मिट्टी के उपर पानी गिरने से मिट्टी चिकनी हो गई है एवं उक्त जगह पर भारी कीचड़ फैल गया है, जिनके कारण दारंग के हर्राभांठा जाने के लिए ग्रामवासियों को बहुत परेशानिया हो रही है। वही इसी मार्ग से रोजाना ग्रामीणों के साथ उनके बच्चे भी स्कूल के लिए रोजाना आना जाना करते है उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक चालक भी धीरे धीरे अपनी बाइक निकालते है, कई बार बाइक भी मिट्टी में फंस जा रही है एवं बीके चालको को फिसलन के कारण गिरने का डर लगा रहता है। वही मंगलवार की सुबह शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारंग की एम्बुलेंस एक डिलीवरी केस के लिए महिला को लेने हर्राभांठा जा रही थी, खोदी गई सड़क के ऊपर पहुंचते ही एम्बुलेंस वहां पर फंस गई, जिसके बाद चालक ने आसपास के लोगो की मदद से करीब 2 घंटे की मसक्कत के बाद ट्रैक्टर से टोचन कराते हुए एम्बुलेंस को कीचड़ व मिट्टी से बाहर निकाला गया। 2 घण्टे तक एम्बुलेंस के फंसे रहने के कारण दर्द से कराहती महिला को डिलीवरी के लिए 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।